आदरणीय गिरीश जी - Chairman MIMMB,
सूरज की पहली किरण लायी खबर आपके जन्म दिन का,
तो प्रस्तुत हुआ हूँ लेके मैं शुभ कामना अपने मन का।
छोटीसी ये दुआ मांगता हूँ मैं अपने रब से,
हर इच्छा पूर्ण हो जो माँगो आज अपने दिल से।
सौ साल से भी आगे जिए और रहे आप स्वस्थ सदा,
हर सपना आपका साकार हो छोटा हो या बड़ा।
कठिनाई की न भनक लगे और खुशहाल हो आपका जीवन,
खिली-खिली मुस्कानों से सदा आपका मन रहे यौवन।
श्रेयस, तेजस, यशस, कीर्ति हमेशा अलंकृत करे आपको,
पघ पघ पर आपकी सफलताएँ प्रेरित करे हम सबको।
आशा करता हूं की आपका ये दिन हो खुशियों से भरा,
ऐसा ही अगले साल तक हर पल गुज़रे प्यारा प्यारा।
यह शुभिछा है लिखी मैंने इस शुभदिवस के अवसर पर।
Happy Birthday to you!! - 25/08/2016
Avisha - My Team Member at McAfee (Intel)
क्षणों की रफ़्तार से आपका एक साल बीत गया,
और साल की इस हसीन दिन पे ला पहुँचाया।
जन्म का ये दिन हो आपको मुबारख,
तोफे और बधाईयों का बौछार हो दिन के आखिर तक।
इतना अच्छा गुज़रे इस दिन कि, ये सदा रहे यादगार,
यादों मे इन खुशियों के पंक्तियाँ हमेशा हो बरकरार।
आपके इस जन्मदिन के अवसर पर यही है हमारी तमन्ना,
हम सबको याद रहेंगी आपका हर सहयोग Avisha,
आगे भी आपके हर योगदान से इस Team की हो तरक्की हमेशा।
Wishing you a great day Ahead - Happy B'Day to you. - 2012
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment