The battle with the Corona Virus has been a combined effort of the - The Medical Fraternity and the the police. To curtail the spread of the virus further the Indian Defence Forces have been brought in to ensure that a complete clamp down is effectively followed and no untoward incident happens.
The young men smartly dressed in camouflaged uniforms were a treat to the eye. Looking at the soldier standing in front of us, our hands naturally travel up into a salute him with respect in our eyes and a sense of pride for who he is. for us. This is the one feeling that all the people of Bharat share looking at him... Penned here are my thoughts
जो सबको लाए समीप।
आसमान हो या सागर का द्वीप
त्रास ग्रस्त को लाए सुदीप।
जागते वो आंख खोले खोले
झेलते हैं हर पल बम के गोले।
हमेशा भारत मा की जय बोले
शहीद होते बिना मन डोले।
कभी तिरंगे के कफन में आया लिपटा
कभी बोरियों में आया चिथडों को समेटा
कभी वीर मेडल हमें प्राप्त होता
कभी बिना नामो निशान ही रहता।
न इच्छा हमें मेडल या नाम की
नाज है हमें सिर्फ वर्दी व काम की।
करते सेवा देश और आप सबकी
प्राण है अर्पित चरण भारत मा की।
यही प्रार्थना रही है हमारी हर पल
सुरक्षित रहे अपनी सेना का हर दल।
न रहो तब भी बिटिया रहे सकुशल
मातृ सेवा में सदा ही रहे हम सफल।
इस राह के दीप को हम है कहते
जो भारत माँ की रक्षा करते मरते
बॉर्डर पर या प्रलय में हम जब पुकारते
बिना सोच व संकोच वो हैं चले आते।
खुद प्राण गवाके दूसरों को हैं बचाते
ये भारतीय के सपूत सैनिक है कहलाते।
जय हिन्द। Jai Hind
A small tribute from me to the brave soldiers who are always ready to save us & our country...
No comments:
Post a Comment